

आकाश नगर कॉलोनी निवासियों का प्रतिनिधि मंडल मिला गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग जी से
कॉलोनी की विकास के लिए किया आग्रह आश्वासन के बाद लौटे प्रतिनिधि
गाजियाबाद:आज राजेंद्र सिंह त्यागी जी के नेतृत्व में आकाश नगर कॉलोनी का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद अतुल गर्ग जी से मिलें और विस्तार से बताते हुए कहा की आकाश नगर कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत क्षेत्र डासना देहात व ग्राम पंचायत रसूलपुर सिकरोडा और विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर व विधानसभा क्षेत्र धौलाना के तहत आती हैँ, वर्तमान समय में दोनों ही क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैँ आकाश नगर सम्पूर्ण कॉलोनी में लगभग 12000 लोगों की आबादी रहती हैँ फिर भी आकाश नगर कॉलोनी में बिजली, पानी, पक्की गली, सड़के जैसे मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैँ
धौलाना विधानसभा ग़ज़िआबाद क्षेत्र के तहत और ग्राम पंचायत डासना देहात क्षेत्र में आने वाली आकाश नगर कॉलोनी श्याम प्रसाद मुख़र्जी योजना के तहत विकास का लाभ मिला हैँ, लेकिन विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर के तहत आने और ग्राम पंचायत रसूलपुर सिकरोडा के तहत आने वाली आकाश नगर कॉलोनी तो बिलकुल भी विकास नहीं किया गया, इस क्षेत्र में रहने वाले नारकीय जीवन जी रहे हैँ |इस क्षेत्र की आकाश नगर कॉलोनी की सभी गलियां कच्ची हैँ इन गलियों में कीचड़ व गंदगी का अंबार लगा रहता हैँ |जिसके कारण कॉलोनी वासी बीमार व अस्वथ रहते हैँ, कच्ची गलियों गलियों में फिसलन में किचड़ होने के कारण आने जाने में बुजुर्गो व महिलाओं कों गिरकर चोट लगती हैँ, बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों छोटे बच्चों तो स्कूल नहीं जा पाते |किसी भी योजना या निधि के तहत भी आकाश नगर कॉलोनी के इस क्षेत्र कों विकसित नहीं किया गया |
इस मौके पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के रजापुर ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, रवि कुमार शाक्य, मोनू, रेखा, पुष्पा, निधि हेमंत कुमार, रजनी, कांता, सरोज, रीता देवी, सुमित्रा त्रिपाठी, बृजेश, आनंदी, जयचंद, सन्नी, जयप्रकाश, गुलशन, रवि, नागेंद्र पाण्डेय, रामनिवास, उमा, कविता, प्यारेलाल, आदित्य आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मिलने पहुंचें|