UDYAM-UP-29-0163493

Search
Close this search box.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी साथ मे है डा पावन कोशिक , डा आर के आर्या , मुकेश अग्रवाल एवं अन्य

यदि गृहकर व्रद्धि वापिस नहीं हुई तो सिविल सोसाइटी भविष्य मे नगर निगम को और वर्तमान जनप्रतिनिधियो को जरा भी सहयोग नहीं देगी

 

26 सितंबर 2025, उडडुपी रेस्टोरेन्ट , नवयुग मार्केट , गाजियाबाद – आज यहाँ कोरवा-यूपी के मुख्य संरक्षक, आर डब्लू ए फेडरेशन और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी , कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डा पवन कौशिक , लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डा आर के आर्या , ट्रांस हिंडन आर डब्लू ए के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा , यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के संयोजक श्री जय दीक्षित जी एवं अन्य विशेष आर डब्लू ए के अध्यक्षों ने आज एक स्वर मे कहा की यदि गृहकर व्रद्धि वापिस नहीं हुई तो सिविल सोसाइटी भविष्य मे नगर निगम को और वर्तमान जनप्रतिनिधियो को जरा भी सहयोग नहीं देगी |

 

25 सितंबर को उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे गृह कर के विषय पर सुनवाई हुई | पहले की तरह नगर निगम गाजियाबाद के वकील हाजिर नहीं हुए । तारीख पर तारीख का चक्र शुरू हो गया है । अदालत का आदेश कुछ भी आए शहर के नागरिक बढ़ा हुआ गृहकर देने के लिए कतई तैयार नहीं है |

 

माननीय मेयर सुनीता दयाल का संदेश संलग्न है जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सामने बोर्ड बैठक में गृहकर में वृद्धि को निरस्त कर दिया बिना किसी किंतु परन्तु के ।

 

कर्नल त्यागी ने बताया की नगर आयुक्त द्वारा तर्क दिया जाता है की बेहतर सुविधाओ के निर्माण लिए हाउस टेक्स को बढ़ाया जा रहा है | हमारा कहना है की नगर निगम का र्माण कराना है ही नहीं | नगर निगम का काम रख रखाव का है | रख रखाव मे भी सबसे पहला काम कूड़ा निस्तारण और सुविधाओ को Quik Reaction Team के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाना है । जो सेनेट्री लैंड फिल्स 2019 तक नियमानुसार स्थापित की जानी चाहिए थी , वो अब तक नहीं हुई | रोड रिपेयर , सीवर ब्लोकेज और स्ट्रीट लाइट रिपेयर के लिए आज तक एक भी वार्षिक Quick Reaction Team नहीं बनाई गई है | क्या यह समझने मे कोई रॉकेट साइंस है की रख रखाव को छोड़कर निर्माण कार्यों पर क्यों ज़ोर दिया जा रहा है ?

 

6 जून 2025 को आल इंडिया मेयर एंड आर डब्लू ए सम्मिट मे बोलते हुये उत्तर प्रदेश सरकार के आई टी मिनिस्टर माननीय श्री सुनील शर्मा जी ने पूरे सदन के सामने यह वादा किया था की मैं हाउस टेक्स मे एक रुपए की भी व्रद्धि नहीं होने दूंगा |

 

हम,मुकेश अग्रवाल (मॉडल टाउन), राज कुमार त्यागी ( राज नगर एक्सटेंशन ) , गुरमेल सिंह सिधु ( राजेन्द्र नगर ) , संध्या त्यागी ( आरी नगर ), ज्ञान सिंह ( वैशाली ), चन्दन सिंह , गणेश दत्त , राजेन्द्र त्रिपाठी , चंद्र शेखर , शिव प्रकाश ( इंदिरापुरम ) गाजियाबाद के नागरिकों का ग्राउंड रूट लेवल पर नेत्रत्व करते है और शहर वासियो का आह्वान करते हैं की अदालत के आदेश आने तक ग्रहकर जमा करने के लिए प्रतीक्षा करें ।

 

डा पवन कौशिक ,98119 65610

अध्यक्ष , कोरवा-यूपी

Bhaarat Newz
Author: Bhaarat Newz

Rashtriya Sainik Sanstha Colonal Tejendra Pal tyagi veer chakra

Rashtriya Sainik Sanstha
National President
Col Tejendra Tyagi (veer chakra)

यह भी देखें...