
प्रेस विज्ञप्ति
स्टेपओवर प्रोजेक्ट (सैनिक संस्था) और डीवाईएफआई ने भगत सिंह जयंती पर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया
ग़ाज़ियाबाद, 27 सितम्बर – शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर सैनिक संस्था के स्टेपओवर प्रोजेक्ट और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (DYFI) ने संयुक्त रूप से जिला स्तरीय सरकारी स्कूलों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।
टूर्नामेंट का खिताब कॉम्पोज़िट विद्यालय गांधी नगर ने अपने नाम किया, जबकि कॉम्पोज़िट विद्यालय मधुबन बापूधाम दूसरे स्थान पर रहा। अन्य प्रतिभागियों में कॉम्पोज़िट विद्यालय दसना गेट, लाल क्वार्टर, बमहेटा, पप्पू कॉलोनी और राइट गंज शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर राजीव कुंवर ने छात्रों को प्रेरक व्याख्यान दिया। इस अवसर का उपयोग युवाओं को लद्दाख में स्वशासन व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी वर्तमान माँगों और राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक भागीदारी की ज़रूरत पर शिक्षित करने के लिए भी किया गया।
इशान त्यागी, संयोजक, स्टेपओवर प्रोजेक्ट, ने कहा: “भगत सिंह का सपना था कि नौजवान देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। यह टूर्नामेंट उसी सपने को आगे बढ़ाने की कोशिश है—जहाँ खेल के माध्यम से बच्चे सीखें, बढ़ें और समाज के प्रति जागरूक भी हों।”
भारत की जनवादी नौजवान सभा के दिल्ली राज्य सचिव अमन और राज्य अध्यक्ष रिक्ता ने कहा: “भगत सिंह ने हमेशा शोषण और अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। हम चाहते हैं कि आज के युवा भी न केवल मैदान में खेलें, बल्कि लेह से लेकर ग़ाज़ियाबाद तक जनता की वास्तविक माँगों और संघर्षों को समझें और आगे बढ़कर उनका साथ दें।”
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें स्थानीय ट्रेड यूनियन सीटू के प्रतिनिधि कामरेड बृजेश, ईश्वर त्यागी और त्रिफूल शामिल थे।
इन सभी ने ग़ाज़ियाबाद में जमीनी स्तर पर खेलों के विकास को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इस दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया।