UDYAM-UP-29-0163493

Search
Close this search box.

60 प्राइमरी एवं कम्पोजीट सरकारी स्कूलो के प्रध्यापको को आमंत्रित करेगी (HFS) होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी |

किचन गार्डन स्थापित करने के लिए 10 स्कूलो को सम्मानित किया जाएगा

13 जुलाई 2025 , मुख्यालय होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी ,133 बी मॉडल टाउन ईस्ट , गाजियाबाद : आज यहाँ होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी की चेयर पर्सन श्रीमति रमा त्यागी ने जानकारी दी की 14 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दस स्कूलो को अपने परिसमन मे बेहतरीन किचन गार्डन विकसित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा | इस अवसर पर 60 प्राइमरी एवं कम्पोजीट सरकारी स्कूलो के प्रध्यापको को आमंत्रित किया गया है | यह गाजियाबाद मे पहली बार हो रहा है की स्कूलो मे किचन गार्डन विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है | होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी ( HFS ) ने यह पहल की है |

होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी ( HFS ) के प्रतिनिधि पिछले दो साल से अलग अलग गाजियाबाद के सरकारी प्राइमरी एवं कम्पोजीट स्कूलो मे जाते रहे है | सोसाइटी ने अपनी तरफ से कुछ स्कूलो मे लेबर लगाकर जमीन तैयार की , तरह तरह की सब्जियों के पौधे अथवा बीज वितरित किए और छात्र-छात्राओ को उनकी शिक्षक – शिक्षिकाओ के साथ किचन गार्डन विकसित करने की बार-बार जानकारी दी |

नतीजा ये हुआ की स्कूल के बच्चों मे एक नए उत्साह की लहर फैल गई। | उन्हे बहुत अच्छा लगा की उनके हाथ से बोये गए बीज से पौधा उगा , पौधों पर सब्जी उगी , सब्जी स्कूल के किचन मे बनी जिसे वो स्वयम खा रहे है | बच्चों के सामर्थ्य को पहचानने और जगाने का यह एक सशक्त माध्यम है |

 

रमा त्यागी , 98105 13408

चेयर पर्सन ,होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी ( HFS )

Bhaarat Newz
Author: Bhaarat Newz

Rashtriya Sainik Sanstha Colonal Tejendra Pal tyagi veer chakra

Rashtriya Sainik Sanstha
National President
Col Tejendra Tyagi (veer chakra)

यह भी देखें...