आज 28 सितंबर 2025 को गाजियाबाद के आकाश नगर, मंगल बाजार रोड पर भगत सिंह की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया
भगत सिंह (जन्म: 28 सितम्बर 1907, वीरगति: 23 मार्च 1931) भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया।
इस मौके पर गोविंदपुरम मंडल संरक्षक श्री सुशील सक्सेना जी, अध्यक्ष गौरव सेनानी श्री वेद प्रकाश शर्मा जी, महिला विंग की मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी,रजापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कुमार शाक्य जी, वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रजापुर ब्लॉक के संरक्षक गौरव सेनानी ओमपाल सिंह ने किया साथ मे संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री जिले सिंह तेवतीया, श्री प्यारे लाल जी, श्री दिलीप शर्मा, मंगल देव, आकाश शर्मा, श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी, संदीप चौधरी,अजय तोमर जी, श्री शिव कुमार शर्मा जी,राहुल दीक्षित, श्री मोनू उर्फ़ प्रदीप कुमार जी,पवन यादव जी, श्री राजीव कुमार जी व अन्य सदस्य उपस्थित थे |