
आकाश नगर मुलभुत सुविधाओं से अछूता यहाँ की जनता अब लड़ेगी आर पार की लड़ाई
आकाश नगर कॉलोनी के प्रतिनिधि कल मिलेंगे गाजियाबाद जिलाधिकारी और सांसद से
गाजियाबाद: आज राजेंद्र सिंह त्यागी जी के नेतृत्व में आकाश नगर कॉलोनी में एक बैठक हुई और आकाश नगर कॉलोनी के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा हुई जिसमे यह बताया गया की कैसे जनप्रतिनिधि इस कॉलोनी कों अछूत मानकर यहाँ किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं करवाया न सड़क न नाली न ही बिजली आखिर हम कॉलोनी वासी कब तक हम इस तरह जीवन जियेंगे आखिर जनप्रतिनिधि कब जागेंगे
रवि कुमार शाक्य ने कई बार जनप्रतिनिधि से मिल चुके हैँ लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के रजापुर ब्लॉक् अध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी ने भी कॉलोनी निवासियों साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर तरह से सहयोग देने की बात बैठक में कही साथ ही बताया की कैसे गाजियाबाद से हापुड़ मुख्य सड़क से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर कॉलोनी जो की मुलभुत सुविधाओं से अछूत रह गयी
होसियार सिंह शाक्य जी(EX-डिप्टी जेलर ) ने बताया की वो पिछले 8 सालों से इसी कॉलोनी के निवासी हैँ उनका कहना हैँ की इस कॉलोनी में सिर्फ ये सोच कर रहने आया था की नया कॉलोनी अच्छा विकास होगा साथ ही सुविधाएं मिलेगी लेकिन यहाँ अभी तक मुलभुत सेवाएं भी नहीं हैँ
धर्मेन्द्र ठाकुर ने बताया की आये दिन पानी की निकासी की असुविधा की वजह से आये दिन लड़ाई होती रहती हैँ कई बार प्रयास करने के बाद भी कोई सुनावाई नहीं होती
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के रजापुर ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप चौधरी कॉलोनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर कॉलोनी के साथ हैँ
कॉलोनी निवासी साविता चौधरी जी ने बताया की बारिश के बाद पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया हैँ स्कूल से बच्चों के छोड़ने और लाने में कठिनाइयों का सामना कारण पड रहा हैँ लेकिन किसी तरह करना पड़ता हैँ
आज की बैठक में मुकेश गौतम, राजीव, अमित चौधरी, राहुल दीक्षित, पवन यादव, गोविन्द जोशी, अमित सैनी, रामनिवास, जय चंद, साहिल खान, सविता देवी, रजनी देवी, रीता देवी, सोना देवी, शकुंतला देवी, राम आवतार आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे!