

ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र त्रिपाठी आज 28/06/2025 को आकाश नगर RWA अध्यक्ष जिले सिंह तेवतिया के नेतृत्व मे बिजली विभाग ऑफिस का किया घेराव बिजली विभाग द्वारा आकाश नगर मे हो रही लगातार बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर की जर्ज़र अवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की की गयी मांग कॉलोनी निवासी लगातार बिजली कटौती का कर रहे हैँ विरोध इस मौके पर आकाश नगर RWA अध्यक्ष जिले सिंह तेवतिया, सूबेदार ओमपाल सिंह, प्रदीप राणा, संजय यादव दरोगा बंटी पिलानिया, सुरेश सैनी व काफ़ी संख्या मे महिलाये विरोध करने बिजली ऑफिस पहुंची.