आज दिनांक 21/2/2025 को
प्रातः 8 बजे बुद्धा सीईओ क्वांटम फाउंडेशन के द्वारा ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ मेडिटेशन लीडर्स का आयोजन भारत मंडपम दिल्ली में हुआ।इस कार्यक्रम में भारत के माननीय उप राष्ट्रपति का गरिमामय उपस्थिति रही।उनके अभिभाषण देश और विदेशों से आए गणमान्य अभिभूत हुए।अन्य विभूतियों की भी उपस्थिति रही।जिसमें पद्मश्री D R Karthikeyan, पद्मश्री RV Ramani, पद्मभूषण कमलेश पाटिल, पद्मश्री डॉ HR नागेन्द्र के साथ कई विद्वानों ने मेडिटेशन के द्वारा मानसिक तथा शारीरिक विकास के गुण समझाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था गाजियाबाद के पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया,जिसमें जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह,जिला महासचिव चंदन सिंह,जिला वरिष्ठ सलाहकार गणेश दत्त तथा सचिव धर्मेंद्र कुमार दास उपस्थित हुए।
इसी संदर्भ में बुद्धा CEO क्वांटम foundation के श्वेता रावत को राष्ट्रीय सैनिक संस्था का कैप पहनाकर सदस्यता दिलाई गई
।