UDYAM-UP-29-0163493

Search
Close this search box.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम, सिर्फ इस प्लेटफॉर्म से मिलेगी ‘प्रयागराज स्पेशल’ ट्रेनें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम।

Image Source : PTI
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार भारी भीड़ उमर रही है। बीते दिनों स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। अब दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई नए उपाय किए हैं, ताकि फिर से भगदड़ जैसी स्थिति न बन पाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया और इसमें कई अहम फैसले किए गए हैं। आइए जानते हैं इन फैसलों के बारे में।

यात्रियों के टिकटों की जांच होगी

विशेष बैठक में फैसला किया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान से काफी देर पहले स्टेशन आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करना होगा। यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए, दिल्ली पुलिस के जवान, RPF और GRP के साथ सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर यात्रियों के टिकटों की जांच करेंगे।

इस प्लेटफॉर्म से मिलेंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों की ओर से फैसला किया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनें केवल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी। एक अधिकारी ने बताया- ‘‘प्लेटफॉर्म 16 पर ग्राउंड लेवल से कई प्रवेश और निकास बिंदुओं के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी।’’

बिना काम के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर रोक

पुलिस की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कई लोग बिना किसी काम के फुट ओवरब्रिज पर खड़े थे या प्रतीक्षा कर रहे थे। इससे भीड़भाड़ और देरी हो रही थी। स्टेशन के बाहर एक अस्थायी पंडाल के साथ एक निर्दिष्ट वेटिंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है, और यात्रियों को वैध कारण के बिना प्लेटफार्म पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए किसे माना दोषी?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत, RPF की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

Latest India News

Source link

Bhaarat Newz
Author: Bhaarat Newz

Rashtriya Sainik Sanstha Colonal Tejendra Pal tyagi veer chakra

Rashtriya Sainik Sanstha
National President
Col Tejendra Tyagi (veer chakra)

यह भी देखें...