

विश्व शांति केंद्र के उदघाटन का मंच संचालन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने किया
2 मार्च 2025 , विश्व शांति केंद्र , सेक्टर 39 , गुड़गांव – आज यहाँ विश्व शांति केंद्र का उदघाटन किया गया | विश्व शांति केंद्र की स्थापना पूज्य आचार्य लोकेश जी द्वारा 2015 मे की गई जिसका उदघाटन आज हुआ और जिसका उदेश्य शांति शिक्षा प्रसारित करना है |
विश्व शांति केंद्र के उदघाटन अवसर पर निम्नलिखित अतिथि गण उपस्थित रहे :
1.भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी
2.पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद्र कटारिया जी
3.हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री नायब सिंह सेनी जी
4.विश्व विख्यात श्री श्री रवि शंकर जी
5.विश्व विख्यात कथा वाचक मोरारी बाबू जी
6.बिहार के राज्यपाल माननीय आरिफ़ मोहम्मद खान जी
7.उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी
8.स्वामी गोविंद देव गिरि जी
9.अनेकों अनेकों उधोगपति , व्यापारी , विदेशो से आए सम्मानित व्यक्ति , राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सदस्य
अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश जी ने सभी का स्वागत किया और विश्व शांति केंद्र मे आर्थिक सहयोग देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया | यहाँ भारत को विश्व गुरु बनाने वाले तरह तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प भी लिया गया |
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने मंच संचालन किया और धर्म गुरुओ से सवाल भी किया की वो व्यक्तिगत चरित्र और राष्ट्रीय चरित्र का फर्क अपने प्रवचनो मे शामिल करें | उन्होने हरियाणा के मुख्यमंत्री को स्कूलो मे ‘’ जय हिन्द ‘’ बोलने के निर्णय का स्वागत किया |
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल के चेयरमेन श्री राजन छिबबर , मेजर जनरल रंजीत सिंह , कमोडोर विजय बबेले, गाजियाबाद इकाई के मीडिया प्रभारी श्री गौरव बंसल , कर्नल के के एस माकेन , गौरव सेनानी ज्ञान सिंह , गौरव सेनानी चन्दन सिंह , गौरव सेनानी डी के दास , गौरव सेनानी गणेश दत्त , एन सी आर के संयोजक श्री राजीव खोसला , श्रीमति त्रिवेणी जड़ायूं , हरियाणा के युवा विंग के अध्यक्ष श्री नवीन जय हिन्द , गाजियाबाद की महिला विंग की कर्मठ प्रतिनिधि श्रीमति नीलम त्यागी , WCPA की श्रीमति नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहे |
गौरव बंसल ,99537 58315
मीडिया प्रभारी , गाजियाबाद इकाई , राष्ट्रीय सैनिक संस्था